तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज करने वाले मामले में बीजेपी ने नया आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि मंत्री का मसाज करने वाला शख्स रेप का आरोपी है। सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला कैदी रिंकू है। वह रेप के मामले में कैदी है, जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगाया गया है। रिंकू फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है।
