breaking news

सौगत रॉय का धमकी भरा बयान, बोले – पार्थ के खिलाफ बोलो आपत्ति नही है लेकिन तृणमूल में हर कोई चोर है यह कहने की गलती मत करना

बंगाल

तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने एकबार फिर धमकी भरा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “पार्थ चटर्जी के खिलाफ बोलो आपत्ति नही है लेकिन यह कहने की गलती मत करना कि तृणमूल कांग्रेस में हर कोई चोर है। फिर पीठ पर थप्पड़ पड़े तो बोलना मत।

जब भ्रष्टाचार की रानी ममता बनर्जी कहती हैं इन बातों से हमारे लड़के नाराज हो जाते हैं। उनके दिमाग ठीक नहीं होता है। मैं यह नहीं कह सकता कि वे क्या करेंगे। मैं सीपीएम, भाजपा, कांग्रेस सभी को बता रहा हूं। ऐसा न कहे। फिर क्या होगा मैं कह नही सकता।

Share from here