breaking news

Saumitra Khan – बीजेपी सांसद सौमित्र खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

बंगाल

Saumitra Khan – बिष्णुपुर से बीजेपी सांसद सौमित्र खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

Saumitra Khan

एक पुराने मामले में विधाननगर की एमपी-एमएलए कोर्ट से उन्हें कई बार समन भेजा गया था। लेकिन वह कथित तौर पर बार-बार समन से बचते रहे इसीलिए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

हालांकि, सौमित्र का दावा है कि अगर पश्चिम बंगाल में तृणमूल नहीं करते तो विपक्ष पर मामले दर्ज कराए जाते हैं और उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है।

गौरतलब है कि 2023 में सोनामुखी थाना क्षेत्र में हुए उपद्रव के मामले में बिष्णुपुर से बीजेपी सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

सौमित्र पर हिंसा भड़काने, मारपीट और छेड़छाड़ का भी आरोप लगा था। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोप पत्र न्यायालय में जमा किया।

इसके बाद सौमित्र को कोर्ट ने समन भेजा था। कथित तौर पर कई बार बुलाए जाने के बावजूद वह पेश नहीं हुए।

इसके कारण कोर्ट ने मंगलवार को बीजेपी सांसद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। सौमित्र को 9 जुलाई को दोबारा पेश होने का आदेश दिया गया है।

Share