आज यानी 28 अगस्त को सावन का आठवां और आखिरी सोमवार (Sawan Last Somwar) है। वैसे तो सावन का पूरा महीना ही शिव भक्ति के लिए समर्पित है, लेकिन सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार का बहुत अधिक महत्व बताया गया है।
Sawan Last Somwar 2023
सोमवार का प्रतिनिधि ग्रह चंद्रमा मन का कारक है और भगवान शिव के मस्तक पर विराजित है। लिहाजा भगवान शिव स्वयं अपने भक्तों के मन को नियंत्रित करते हैं और उनकी इच्छाएं पूरी करते हैं और यही वजह है कि सावन महीने में सोमवार के दिन का इतना महत्व है।