Sayantika Banerjee ने दिया टीएमसी में अपने पद से इस्तीफा

बंगाल

Sayantika Banerjee ने तृणमूल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने रविवार को अपना इस्तीफा भेजा है। तृणमूल ने रविवार को ब्रिगेड से 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की।

Sayantika Banerjee

इसमें सायन्तिका का नाम नहीं था। इस्तीफे का कारण टिकट न मिलना भी हो सकता है। इसे लेकर कई तरह की अटकलें हैं।

सयंतिका ने त्याग पत्र में बताया कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। हालांकि सायन्तिका की किसी और पार्टी में जाने को लेकर कुछ साफ नही है।

उल्लेखनीय है कि 2021 चुनाव से पहले कई सितारों ने पार्टी जॉइन की थी। सयंतिका बनर्जी ने उम्मीदवार सूची के प्रकाशन के दिन ही राज्य तृणमूल कांग्रेस के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया।

Share from here