वार्ड 42 – मेधावी छात्र -छात्राओं में लैपटॉप और स्कूल फीस वितरण

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। कॉटन स्ट्रीट यंग ब्वायज क्लब द्वारा वार्ड 42 में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र- छात्राओं में लेपटॉप और स्कूल फीस का वितरण किया गया। 

3 छात्रो को लेपटॉप और 135 छात्र छात्राओं को फीस वितरित की गई

उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के हाथों से लेपटॉप और फीस वितरण की शुरुआत हुई। जिसमे 3 छात्रो को लेपटॉप और 135 छात्र छात्राओं को फीस वितरित की गई। 

सुदीप बंदोपाध्याय ने इस दौरान कहा कि विवेक गुप्ता और महेश शर्मा के नेतृत्व में पूरे जोड़ासांको में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को लेकर महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रहीं है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक गुप्ता ने कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है, आज ये संख्या 135 है जो आने वाले दिनों में सभी के प्रयास से 1350 हो जाएगी। हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा कि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे। 

 

कार्यक्रम में नरेंद्र रूइया, सुशील ओझा, बिरम प्रकाश सुल्तानिया, रेहाना खातून, ओमप्रकाश पोद्दार, पप्पू चांडक, अशोक ओझा, रेखा नारीवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

शिक्षा स्कूल फीस या लैपटॉप के अभाव में न रुके शिक्षा – महेश शर्मा

कार्यक्रम के संयोजक और वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा ने कहा कि कई ऐसे छात्र है जिनकी कोरोना काल मे स्कूल फीस जमा नही हो पाई, कई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करने में मोबाइल लेपटॉप के अभाव में असमर्थ है, उनकी शिक्षा, स्कूल फीस या लैपटॉप के अभाव में न रुके इसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर मेधावी छात्रों में फीस तथा लेपटॉप वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के आयोजन बड़े रूप में होंगे।

 

Share from here