सनलाइट, कोलकाता। पश्चिम कोलकाता जिला Scout और गाइड प्रतियोगिता 2025 में श्री जैन विद्यालय स्काउट ग्रुप ने पहला स्थान प्राप्त किया।
Scout
इस प्रतियोगिता मे अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। इस रोमांचक प्रतियोगिता में 13 स्काउट समूहों ने भाग लिया।
श्री जैन विद्यालय स्काउट ग्रुप को यह उपलब्धि स्काउट मास्टर गणेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में हासिल की गई। विजेता टीम का नेतृत्व कुंदन मल सुथार, वासु जोशी और ऋत्विक जोशी ने करते हुए अपने टीम के सदस्यों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में पेट्रोल लीडर आदित्य तिवारी और सहायक पेट्रोल लीडर अश्विन वर्मा सहित पीयूष पाठक, रोहन राय, श्रीशांत ठाकुर, शुभम शॉ, उज्ज्वल शर्मा और आयुष पांडे ने जबरदस्त समर्पण और टीम भावना का परिचय दिया।
भारत स्काउट एंड गाइड्स वेस्ट कोलकाता डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की परीक्षा विभिन्न कौशलों में ली गई। इनमें प्राथमिक चिकित्सा, गाँठ बांधने, टेंट लगाने और नेतृत्व चुनौतियाँ शामिल थीं।
Scout मास्टर गणेश उपाध्याय ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, यह जीत हमारे स्काउट्स की कड़ी मेहनत और एकता का प्रमाण है। हम इस सफलता को उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी दोहराने का प्रयास करेंगे।
प्रतियोगिता का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ जिसमें Scout के जिला अधिकारियों ने विजेता टीम को सम्मानित किया।
