Second Hooghly Bridge – दूसरे हुगली ब्रिज से युवक ने लगाई छलांग

कोलकाता

Second Hooghly Bridge – दूसरे हुगली ब्रिज से युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है। युवक का नाम जावेद अहमद है वह पार्क स्ट्रीट का बताया जा रहा है।

Second Hooghly Bridge

बताया जा रहा है कि सवा 12 बजे के करीब बीच जावेद ने अपनी स्कूटी रोकी और ब्रिज की रेलिंग से छलांग लगाई। मौके पर ट्रैफिक गार्ड पुलिस पहुँच कर व्यक्ति को निकाला और एसएसकेएम भर्ती कराया।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि युवक मानसिक रूप से अवसादग्रस्त था और पारिवारिक अशांति के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया।

युवक के सिर और पीठ में चोटें आई हैं और वह फिलहाल एसएसकेएम के ट्रॉमा केयर यूनिट में भर्ती है। वहां उसका इलाज चल रहा है।

Share from here