breaking news

Second Hooghly Bridge – इस महीने में 3 दिन नियंत्रित रहेगा विद्यासागर सेतु पर ट्रैफिक

कोलकाता

Second Hooghly Bridge – द्वितीय हुगली ब्रिज इस महीने लगातार तीन सुबह के समय बंद रहेगा। उस दौरान मालवाहक और छोटे वाहन वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करेंगे।

Second Hooghly Bridge

13, 14 और 15 जून को सुबह 4:30 बजे से 7:30 बजे तक इस पुल पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। लॉरी जैसे भारी मालवाहक वाहन उन तीन घंटों के लिए निवेदिता ब्रिज के जरिए कोलकाता में प्रवेश करेंगे।

इसके साथ ही छोटे वाहन हावड़ा ब्रिज से आवाजाही करेंगे। हालांकि सुबह 7:30 बजे के बाद विद्यासागर ब्रिज पर यातायात फिर से सामान्य हो जाएगा।

Second Hooghly Bridge


  1. 13.06.2025, 14.06.2025 और 15.06.2025 को सुबह 04:30 से 07:30 बजे तक विद्यासागर सेतु एवं उससे जुड़ी सभी सड़कों, खिदिरपुर रोड, ए.जे.सी बोस रोड से लेकर जीयरत आइलैंड तक, सेंट जॉर्ज गेट रोड, स्ट्रैंड रोड बन्द रहेगी।
  2. पश्चिम दिशा की ओर आने वाले सभी वाहन जो AJC बोस रोड से जीयरत आइलैंड की ओर से विद्यासागर सेतु की ओर आ रहे हैं, उन्हें टर्फ व्यू से बाएं मोड़ पर हेस्टिंग्स क्रॉसिंग होते हुए सेंट जॉर्ज गेट रोड – स्ट्रैंड रोड – हावड़ा ब्रिज या हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से दाएं मुड़कर K.P रोड की ओर भेजा जाएगा।
  3. J.N. आइलैंड साइड से K.P रोड के माध्यम से विद्यासागर सेतु की ओर आने वाले पश्चिम दिशा के वाहन, 11 फर्लोंग गेट से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर मोड़ कर सेंट जॉर्ज गेट रोड – स्ट्रैंड रोड – हावड़ा ब्रिज की ओर भेजे जाएंगे।
  4. खिदिरपुर साइड से CGR रोड के माध्यम से विद्यासागर सेतु की ओर आने वाले पूर्व दिशा के सभी वाहन, हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से बाएं मुड़कर सेंट जॉर्ज गेट रोड – स्ट्रैंड रोड – हावड़ा ब्रिज की ओर भेजे जाएंगे।
  5. Y-पॉइंट (घोरा पास के पास) से विद्यासागर सेतु की ओर जाने वाले KP रोड के सभी वाहन, Y-पॉइंट से 11 फर्लोंग गेट की ओर मोड़े जाएंगे ताकि KP रोड – रेड रोड – हावड़ा ब्रिज की ओर भेजा जा सके।
  6. आवश्यकतानुसार वाहनों को वैकल्पिक/आंतरिक मार्गों से भी मोड़ा जाएगा।
Share from here