Security breach in Lok Sabha om birla

Security breach in Lok Sabha – यह गंभीर मामला, इसकी जांच होगी – लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक पर स्पीकर ओम बिरला

देश

Security breach in Lok Sabha – संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है।

Security breach in Lok Sabha om birla

इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है।

बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है।

दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे। सदन के अंदर 2 लोगों ने धुआं छोड़ा। बताया जा रहा है कि मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के लेटर से उनके पास बने थे ।

वहीं, सदन के बाहर एक महिला ओर पुरुष ने पीले रंग का धुआं छोड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर किया। इस दौरान ये लोग नारेबाजी करते देखे गए।

Share