breaking news

Sela Tunnel का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

अन्य

Sela Tunnel – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सेला सुरंग चीन बॉर्डर के बहुत नजदीक है और भारत के लिए सुरक्षा के लिजाह से काफी महत्वपूर्ण है।

Sela Tunnel

13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सेला सुरंग अरुणाचल प्रदेश के तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। ये इतनी ऊंचाई पर बनाई गई दुनिया की सबसे लंबी दो लेन की सुरंग है।

इसके अलावा 20 विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला भी पीएम रखेंगे। दरअसल, एलएसी के करीब होने के कारण सुरंग रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।

पहली 980 मीटर लंबी सुरंग, सिंगल ट्यूब टनल और दूसरी 1555 मीटर लंबीसुरंग, ट्विन ट्यूब टनल है। यह 13,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर बनाई गई सबसे लंबी सुरंगों में से एक होगी।

Share