गंभीर चक्रवात में बदला ‘आसानी’, कोलकाता सहित कई जिलों में बारिश शुरू

बंगाल

बंगाल की खाड़ी में आया तूफान गंभीर चक्रवात में बदल गया है। मौसम विभाग ने कहा कि ‘असानी’ चक्रवाती तूफान कहीं टकराएगा नहीं। यह ओड़िशा कोस्ट में जाकर कमजोर पड़ जाएगा। हालां‌कि एहतियातन तटवर्ती इलाकों को अलर्ट किया गया है।

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘असानी’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जारी बुलेटिन में कहा कि 10 मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने और उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र तक पहुंचने के आसार हैं। इसके बाद, इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की तरफ मुड़ने और ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है।

 

अलीपुर मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान असानी को लेकर राज्य को अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने कहा कि तूफान के असर से बंगाल के गंगा तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर बंगाल के तटीय जिलों और कोलकाता सहित राज्य के दक्षिण बंगाल जिलों में बारिश होने के आसार है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 10 मई से अगली सूचना तक समुद्र में नहीं जाएं। 

 

कोलकाता सहित कई जगहों पर शुरू हुई बारिश

आसानी से पहले ही सोमवार सुबह से कोलकाता सहित कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 घंटे बारिश जारी रहेगी 

 

Share from here