अनीस खान, सुदीप्त गुप्ता, मैदुल इस्लाम मिद्या की मौत, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि की मांग को लेकर एसएफआई-डीवाईएफआई की सभा आज धर्मतला में होगी। इस इंसाफ सभा में जिले से जिले से कार्यकर्ता आ रहे हैं। इसमें वक्ता मोहम्मद सलीम, मीनाक्षी मुखोपाध्याय, सृजन भट्टाचार्य आदि होंगे।
