Shahjahan Sheikh को सीबीआई को सौंपने के हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी सीबीआई उसे अपने साथ लिए बिना ही लौट गई।
Shahjahan sheikh
हाईकोर्ट ने कहा था कि शेख शाहजहां को शाम 4:30 बजे तक सीबीआई को सौंप दिया जाए। सीबीआई के अधिकारी तुरंत भबानी भवन पहुंचे। अधिकारी करीब दो घंटे तक अंदर रहे।
उसके बाद अधिकारी खाली हाथ निकले। कारण बताया जा रहा है कि राज्य ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
सीबीआई प्रमुख ने कहा कि शाहजहां मामले में हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई याचिका दायर की गई है। बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है।