breaking news

Shahjahan Sheikh से जेल में जाकर पूछताछ करने की ईडी को मिली अनुमति

बंगाल

Shahjahan Sheikh से जेल में जाकर पूछताछ करने की अनुमति ईडी को मिल गई है।

ED gets permission from Basirhat Court to interrogate to Shahjahan Sheikh

बशीरहाट डिविजनल कोर्ट ने ईडी की अर्जी मंजूर कर ली है। ईडी के अधिकारी बशीरहाट सब-रिटेंशन फैसिलिटी में मौजूद शाहजहां से जमीन संबंधी मामले में पूछताछ करने पहुँच गई है।

ईडी ने राशन भ्रष्टाचार मामले, विदेशी देशों के साथ वित्तीय लेनदेन सहित कई मुद्दों पर बशीरहाट उप-रजिस्ट्रार में शाहजहां से पूछताछ करने के लिए बशीरहाट मजिस्ट्रेट की अदालत में आवेदन किया था।

ईडी और केंद्रीय बलों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अदालत पंहुचा था। अधिकारियों के पास लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर और कई दस्तावेज थे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने शाहजहां को संदेशखालि कांड में गिरफ्तार कर लिया था बाद में राज्य पुलिस ने उन्हें सीबीआई को सौंप दिया था।

निलंबित तृणमूल नेता फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं। बशीरहाट कोर्ट ने गुरुवार को उनकी 12 दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया।

Share from here