Shaktikant Das – भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री मोदी का ‘प्रधान सचिव-2’ नियुक्त किया गया है।
Shaktikant Das
सरकार द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक जारी रहेगी।
फिलहाल प्रमोद कुमार मिश्रा, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-1 हैं। इनके साथ-साथ अब शक्तिकांत दास प्रधान सचिव-2 की भूमिका में नजर आएंगे।
शक्तिकांत दास 1980 बैच के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। शक्तिकांत दास भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सीनियर अधिकारी रह चुके हैं और देश की आर्थिक नीतियों को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।