ईडी ने नई दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज सुबह-सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने हैदराबाद बेस्ड अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के डायरेक्टर शरद रेड्डी और परनोड रिकर्ड नाम की शराब कंपनी के अधिकारी विनय बाबू को गिरफ्तार किया है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीते 27 सितंबर को सीबीआई ने विजय नायर को गिरफ्तार किया था। वह एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ हैं। उनके ठिकानों पर ईडी ने भी छापेमारी की थी। नायर को इस कथित घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।
