मध्य प्रदेश- शिवराज बने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

मध्य प्रदेश

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि वह मध्य प्रदेश को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम ट्वीट कर कहा कि वह शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हैं। वे मानते हैं कि शिवराज सिंह एक काबिल एवं अनुभवी प्रशासक हैं, जो मध्य प्रदेश को आगे ले जाने के लिए समर्पित हैं । उनके नेतृत्व में राज्य अधिक प्रगति की ओर बढ़े वे ऐसी कामनाएं करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी को एक बार फिर मध्य प्रदेश की जनता का सेवा का अवसर मिला है। पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका विकास चाहती है। पिछले 15 महीनों में जितनी भी कमियां प्रशासन में रह गई हैं उनको भाजपा पूरा करने की कोशिश करेगी। वह मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर कार्यभार संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान को शुभकामनाएं देते हैं। उन्हें एक बार फिर मध्य प्रदेश की जनता का सेवा का अवसर मिला है। भाजपा संकल्प पत्र में किए गए अपने सभी वादों को पूरा करेगी। भाजपा की यह सरकार गरीब, दलित, महिला और युवाओं के लिए काम करेगी।

शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर चौथी बार शपथ ली। इसके बाद से ही उन्हें देश भर से शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। इन शुभकामना संदेशों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य को कोविड-19 के खतरे से बचाना है। शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विधायकी त्याग कर भाजपा में शामिल होने वाले 22 कांग्रेसी विधायकों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और उनका विश्वास टूटने नहीं देंगे।

Share from here