breaking news

Shobhabazar – नशे में धुत बदमाश ने किया पुलिसकर्मी पर हमला, फटा सिर

कोलकाता

Shobhabazar – शोभाबाजार के दुर्गाचरण मित्रा स्ट्रीट में नशे में धुत एक बदमाश ने एक पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया है।

Shobhabazar

हमले से पुलिसकर्मी का सिर फट गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह गश्त के दौरान बदमाश को इलाके में अशांति फैलाते देखा गया।

कथित तौर पर जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया। एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया।

इस घटना के आरोपी को बड़तल्ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसकर्मियों को प्रथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Share from here