मेदिनीपुर में दो जगहों पर फायरिंग की गई। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जमुनाबली इलाके में कुछ बदमाशों ने एक ढाबे में घुसकर एक लाख रुपये लेने की कोशिश की। ढाबे के मालिक न होने के कारण उन्होंने एक कर्मचारी को पीटा और हवा में दो राउंड फायरिंग की। पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोप है कि इसके बाद बदमाशों ने मेदिनीपुर कस्बे के महताबपुर इलाके में पद्मावती श्मशान घाट पर धावा बोल दिया और एक श्मशान यात्री के सीने में बंदूक रखकर पैसे की मांग की। इस बात की जांच की जा रही है कि हमला वसूली के लिए किया गया है या नहीं।
