सनलाइट, कोलकाता। Shree Jain Vidyalaya में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता सुरेंद्र बांठिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक प्रीतम पाणिग्रही उपस्थित रहे। श्री स्थानकवासी जैन सभा के अध्यक्ष सरदारमल कांकरिया के नेतृत्व में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
Shree Jain Vidyalaya
बच्चों ने ध्वजगीत गाकर प्रांगण में उपस्थित समस्त जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का दूसरा भाग विद्यालय सभागार में आयोजित हुआ। प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने अपने ओजस्वी भाषणों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभागार में उपस्थित छात्र, शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों को भाव विभोर कर दिया।

नीट की परीक्षा में आकाश साव 456 तथा अंशु प्रजापति को 1170 रैंक लाने पर विद्यालय प्रबंध समिति की तरफ से 25-25 हजार रुपये की विशेष छात्रवृत्ति दी गई। प्रत्येक कक्षाओं में प्रथम आने वाले छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से भी विशेष छात्रवृत्ति राशि प्रदान की गई। इस तरह विशेष छात्रवृत्ति योजना से विद्यालय के कुल 12 छात्र लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर अपना अध्यक्षीय भाषण देते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष बांठिया ने बच्चों में देशप्रेम और राष्ट्रीयता की लहर जगाते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए कृतसंकल्पित होने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि पाणिग्रही ने अपने विद्यालय से जुड़ें अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने और अपने लक्ष्य को अर्जित करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता पर बल दिया।
Shree Jain Vidyalaya
उन्होंने बच्चों को यह आश्वासन दिया कि विद्यालय के शिक्षकों ने जिस तरह उनके भविष्य निर्माण में महती भूमिका निभाई उसी तरह उन बच्चों का भी उचित मार्गदर्शन करते हुए उन्हें उनके जीवन का अभीष्ट लक्ष्य अर्जित करने में अवश्य योगदान देंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद कांकरिया ने बच्चों को उनके द्वारा आयोजित प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए स्वच्छता मिशन अभियान को आगे बढ़ाने और विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने की सलाह दी।
प्रबंध समिति के सचिव मनोज बोथरा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रनिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने और कठिन परिश्रम द्वारा अपने जीवन का लक्ष्य अर्जित करने की शुभकामनाएं दी। समारोह के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय ने इस अवसर पर आए हुए समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समारोह के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में विद्यालय के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्रों को विशेष धन्यवाद दिया।
