श्री कृष्ण योग ट्रस्ट ने पूरे किए निःशुल्क 200 योग सत्र

सामाजिक स्वास्थ्य

योग के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्था श्री कृष्ण योग ट्रस्ट ने शनिवार को 200 निःशुल्क योग सत्र पूर्ण किये। योगाचार्य राजेश व्यास ने बताया कि साल 2020 में कोरोना काल के कठिन समय में जब कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था तब विश्व को योग के रूप में एक बड़ी संभावना दिखी। चुनौती भरे समय में श्री कृष्ण योग ट्रस्ट ने अपने दायित्व को समझा और 5 जुलाई, 2020 से ऑनलाइन निःशुल्क योग सत्रों की शुरुआत की।

 

उन्होंने बताया कि आज यह यात्रा 200 सत्रों का सफर पूर्ण कर चुकी है इसके अलावा 93 ऑनलाइन ध्यान योग सत्र भी संपन्न हुए है। उन्होंने बताया कि सेवा भाव लिए जन जन तक योग और इसके लाभ पहुंचाने के लिए हमने नियमित रूप से आभासी योग सत्र का आयोजन शुरू किया था जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोगों ने जुड़कर स्वास्थ्य लाभ लिया है और अभी भी नित नए साधक जुड़ रहे हैं।

 

ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि इस यात्रा में जे एम डी मेडिको सर्विसेज लिमिटेड, वन बंधु परिषद, श्री हरि सत्संग समिति, रोटरी क्लब, कुटुंब प्रबोधन जैसे मंचो का साथ उल्लेखनीय है। इन सत्रों में जुड़ कर अन्य साधकों का भी उत्साहवर्धन करने वालों में चुरू से सांसद राहुल कसवां, सुशील पुरोहित, प्रदीप तोदी, विनोद उपाध्याय, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर राहुल देव वर्मा, श्याम सुंदर लोहिया, सत्य नारायण शर्मा, हनुमान नाहटा, अनिल जैन, ओंकार नाथ पांडेय, अक्षत अग्रवाल एवं रवि शर्मा के नाम प्रमुख है।

 

योगाचार्य राजेश व्यास ने बताया कि ट्रस्ट ने कोरोना काल में स्थगित शारीरिक उपस्थिति वाले सत्रों की भी शुरुआत विगत 10 जुलाई को हावड़ा के फोरम प्रवेश से कर दी है।

Share from here