श्रीकृष्ण योग ट्रस्ट का मासिक अन्नक्षेत्र महोत्सव सम्पन्न

सामाजिक
  • हजारों लोगों ने लिया प्रसाद

सनलाइट। योग के क्षेत्र में अग्रणी श्रीकृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा षष्टम मासिक अन्नक्षेत्र महोत्सव का आयोजन किया गया। राधा कृष्ण के विधिवत भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया।

महोत्सव में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी तथा कोलकाता पुष्करणा समाज के अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों की सराहना करते हुए कहा कि योगाभ्यास शिविर हो अथवा अन्नक्षेत्र महोत्सव, दोनों ही काम मानव सेवा के लिए आवश्यक और बेहतरीन सेवाकार्यों में से है। योगाचार्य राजेश व्यास ने बताया कि इस आयोजन में ढाई हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

उन्होंने बताया कि आगामी दिसम्बर माह में होने वाले मासिक अन्नक्षेत्र महोत्सव में और अधिक लोगों तक प्रसाद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास, नितेश अग्रवाल, अनिल बगड़िया, हनुमान मल नाहटा, नीरज लोहिया, संजय अग्रवाल, नरपत धारीवाल, श्याम सुंदर लोहिया, हीरालाल किराडू, कैलाश लढ़ा, कपिलदेव व्यास, राजेश ओझा, सरोज शर्मा, ओंकार नाथ पांडेय, पिंकी साव, लीला व्यास, किरण व्यास, रणजीत मूंधड़ा, भवानी शंकर जोशी, आशीष कुमार सिंह, नमन शुक्ला, यश पुरोहित सहित अनेक महिलाओं, छात्रों ने सेवाकार्य किया।

Share from here