श्री रामदेव मित्र मंडल कोलकाता द्वारा सेवाकार्य सामग्री रवाना

सामाजिक

श्री रामदेव मित्र मंडल कोलकाता ने निःशुल्क भोजन व्यवस्था हेतु खाद्य सामग्रियां रवाना की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी क्लब राजेश चुरा, बी के सी एल के सीईओ जयंत राय चौधरी, विधि सलाहकार बी के सी एल सुमित घोष, पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ. नंदकिशोर पुरोहित ने पुष्करणा स्टेडियम गोकुल सर्किल के पास से खाद्य सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेवा कार्य हेतु भेजी गई सामग्रियों में एक टैंकर ठंडा पानी, दो ट्रक अन्य खाद्य सामग्री, दो पिकअप चिकित्सा मोबाइल यूनिट शामिल हैं।

इस अवसर पर कोलकाता से आए अनिल चितलांगिया, पूनम रंगा, होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र व्यास, बलदेव दास व्यास, केशव पुरोहित, मेघा तिथि जोशी ने अतिथियों का दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया।

सेवाकार्य सामग्रियों के साथ ही कोलकाता से आए विनय पुरोहित, बद्री व्यास, अनिल व्यास, मनोज ओझा, श्री लाल रंगा, शिव जी व्यास, हीरालाल किराडू, मनोज रंगा, अशोक पुरोहित, भंवरलाल हर्ष, जयप्रकाश हर्ष, भंवर आचार्य, नारायण रंगा, खेमू हर्ष, गुड्डू भाई, डॉ. जय शंकर व्यास आदि भी बाबा की जय घोष लगाकर रामदेवरा के लिए रवाना हुए।

Share from here