श्री श्याम दासी मण्डल(हावड़ा) का 31वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव 9 फरवरी को

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। श्री श्याम दासी मण्डल(हावड़ा)का 31वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव अखाड़ा बाबा श्याम का 9 फरवरी को बिन्नानी भवन सभागार में मनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ 8 फरवरी शनिवार रात्रि 7.15 बजे होगा जो 9 फरवरी को रात्रि 9.15 बजे तक चलेगा। वृंदावन की सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनंत हरिदासी दीदी मीनू शर्मा कोलकाता में प्रथम बार इस कार्यक्रम में श्याम बाबा के भजनों की अमृत वर्षा करेंगी।

संस्था के पदाधिकारी दीपक सिंघानिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित इस भव्य आयोजन में देश के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार भजनों का रसपान कराएंगे। संस्था के सभी सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय हैं।

Share from here