श्याम भक्त राजा अग्रवाल का निधन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। मशहूर भजन गायक एवं श्याम बाबा के अनन्य भक्त राजा अग्रवाल (34) का आकस्मिक का निधन कोलकाता में निधन हो गया। राजा श्री श्याम मंदिर, आलमबाजार के प्रबंध ट्रस्टी गोविंद मुरारी अग्रवाल के पुत्र थे। उनका अंतिम संस्कार दोपहर आलमबाजार घाट पर होगा। राजा अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर सभी श्याम प्रेमी सहित समाज में शोक की लहर है।

Share from here