पंजाब के अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया है। यहां चार गैंगस्टर्स को मार गिराया गया है। इस एनकाउंटर में सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़े दो गैंगस्टर भी ढेर हुए हैं। इनका नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ मनु खुसा है। एनकाउंटर में तीन पुलिसवाले, तीन आम नागरिक घायल होने की जानकारी मिली है।
बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस के साथ यह मुठभेड़ जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कोसा के वहां मौजूद होने की जानकारी होने के बाद आज बुधवार दिन में शुरू हु। जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया।