पटना। बिहार के सहदेई बुजुर्ग में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया और सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए हैं। इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा रविवार तड़के करीब 3 बजकर 58 मिनट पर हुआ।
इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि मौके पर राहत और बचाव दल के कर्मी पहुंच चुके हैं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस हादसे के बाद ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं- सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230, बरौनी- 06279232222
