cm Mamata Banerjee

अनीस खान मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन – सीएम ममता बनर्जी

बंगाल

अनीस खान मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन, सीएम ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अनीस खान मेरे पसंदीदा थे। वह मुझे लिखा करते थे। जो हुआ है वह अक्षम्य है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मैं उनके परिजनों और महानिदेशक के संपर्क में हूं।

 

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि SIT जांच के बारे में 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देगी। एसआईटी सीएस, डीजी के तहत काम करेगी सीआईडी भी इसका हिस्सा होगी।उल्लेखनीय है कि अनीस खान के पिता ने अपने बेटे की मौत की CBI जांच की मांग की है।

Share from here