Sita Soren – जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दिया। सीता सोरेन हेमंत सोरेन की भाभी हैं। मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज चल रही थी।
Sita Soren
वह जामा से पार्टी की विधायक है। सीता सोरेन ने कई बार पार्टी के खिलाफ मोर्चा भी खोला था।
हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफे और झारखंड में चपंई सोरेन के नेतृत्व में गठन हुई नई सरकार के बाद से ही सीता सोरेन नाराज चल रही थी।
