Smarnanand Maharaj – रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद महाराज को देखने सीएम ममता बनर्जी पहुँची।
Smarnanand Maharaj
उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा – मैं रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्मरणानंद जी महाराज की शारीरिक स्थिति की जानकारी लेने के लिए रामकृष्ण मिशन सेवा संस्थान एवं शिशुमंगल पहुँची।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं उनके लंबे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। उल्लेखनीय है कि स्मरणानंद महाराज का स्वास्थ ठीक नही है।
स्मरणानंद महाराज को देखने पीएम मोदी भी 5 मार्च को पहुचे थे। बारासात की सभा के लिए 5 मार्च को कोलकाता उतरते ही पीएम उन्हें देखने पहुँचे थे।
