कांग्रेस का प्रपंच हुआ सुप्रीम कोर्ट में बेनकाब: स्मृति

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता पहुंची केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने राफेल मामले का जिक्र किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के झूठ और प्रपंच का खुलासा हो चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विगत एक साल से राफेल मामले को लेकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं और अभी भी बाज नहीं आ रहे।
स्मृति ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे उनके लिए इतने बड़े मजाक हैं कि पिछले एक साल से जितनी भी जनसभाएं और रैलियां उन्होंने की, हर जगह उन्होंने राफेल की अलग-अलग कीमत बताई, झूठ बोला और देश को गुमराह किया। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि राफेल में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे लेकर सवाल उठाया जा सके, तब भी कांग्रेस अपनी इस हरकत से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ इस तरह से खिलवाड़ किया जाना निश्चित तौर पर चिंता की बात है और जनता को इस बारे में सोचना चाहिए।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि झूठ की उम्र बहुत बड़ी नहीं होती है। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस द्वारा राफेल मुद्दे को लेकर बनाए गए तमाम तरह के मनगढ़ंत प्रपंच को बेनकाब कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि राफेल की कीमत से लेकर इसके सौदे तक में कहीं ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं दिखी है जिस पर सवाल उठाया जा सके। कीमत को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि राफेल खरीद से देश को फायदा ही हुआ है। इसका मतलब है कि जिस कीमत में कांग्रेस ने राफेल खरीदने का समझौता किया था, वर्तमान सरकार ने उससे कम कीमत में ही खरीदा है। इस आदेश ने देशभर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा फैलाए गए झूठ को जनता के सामने बेनकाब किया है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *