breaking news

तालिबान के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट, पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार

अन्य

तालिबान के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के आरोप में असम के अलग-अलग इलाकों से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारियां शुक्रवार रात से शुरू की गई थीं। सभी आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, आईटी अधिनियम और सीआरपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि असम पुलिस ने तालिबान गतिविधियों के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिंह ने बताया कि इन सभी ने देश के कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

 

असम पुलिस ने लोगों को दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट आदि में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Share from here