वरिष्ठ समाजसेवी लीलाधर मिश्रा पंचतत्व में विलीन

सामाजिक

सनलाइट। राजस्थान के पिलानी जिले के मूल निवासी और वरिष्ठ समाजसेवी लीलाधर मिश्रा का वृहस्पतिवार को हावड़ा स्थित उनके निवास पर देहांत हो गया। पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार बांधाघाट में देर रात किया गया।

 

राजेश मिश्रा ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता पिलानी नागरिक समिति, गौड़ ब्राह्मण सेवा संघ, विप्र सेवा ट्रस्ट, अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण सभा आदि सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा चुके थे और पिछले डेढ़ साल से घर पर ही रह रहे थे।

 

पिछले पचास वर्षों से हावड़ा में रह रहे अठत्तर वर्षीय मिश्रा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। लीलाधर मिश्रा के निधन पर पिलानी नागरिक समिति के सचिव अनिल साबू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने बताया कि काफी पहले जब लीलाधर मिश्रा सचिव थे उस वक्त पिलानी में बसंत कुमार बिड़ला का अभिनंदन किया गया था और यह ऐतिहासिक समारोह मिश्रा के कुशल नेतृत्व का परिचय था।

Share from here