कोलकाता। भाजपा के हाथ से छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश को छीनकर सरकार बनाने जा रही कांग्रेस की जीत से पश्चिम बंगाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने पश्चिम बंगाल में भी इस तरह के परिवर्तन का दावा किया है।
सोमेन मित्रा ने गुरुवार को कहा कि मंगलवार को जिस तरीके से चुनाव परिणाम ने दिखाया है कि कांग्रेस हारकर जीतना जानती है। उससे यह साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में भी परिस्थितियां बदलेंगी और एक दिन आएगा, जब यहां से एक बार फिर कांग्रेस की ही सुनामी आएगी। सोमेन ने कहा कि चुनाव परिणाम ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के अच्छे दिन लौट आए हैं। अब जल्द ही पश्चिम बंगाल में भी इसकी पुनरावृत्ति की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 11 दिसम्बर को चुनाव परिणाम आने के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस ने कोलकाता के धर्मतल्ला में विजय उत्सव मनाया। यहां हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे और कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया। इस दौरान कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता उपस्थित थे। निवर्तमान अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी जो पिछले तीन महीने से अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सोमेन मित्रा के साथ मंच साझा करने से हिचक रहे थे, वह भी बुधवार के कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित हुए। उन्होंने सोमेन मित्रा के सुर में सुर मिलाया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी ही बनेंगे। उस पर और किसी के लिए वैकेंसी नहीं है। ममता बनर्जी भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं, लेकिन उन्हें सपना छोड़ देना चाहिए। इसके बाद दूसरे दिन भी सोमेन मित्रा ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का दौर लौटने का दावा किया है।
