सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बताया कि सोनाली को ड्रग्स दिया गया था। सोनाली फोगाट के शव पर लगी चोट को लेकर पुलिस का कहना है कि ये इतनी गंभीर चोटें नहीं हैं कि मौत की वजह बने। गोवा के आईजीपी ने बताया कि हम उन जगहों पर गए जहां पीड़ित और आरोपी गए हैं। हमने आरोपी का बयान दर्ज किया। हमें करी क्लब से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। आरोपी सुधीर और सुखविंदर पार्टी कर रहे थे। वीडियो से हमने देखा कि एक आरोपी पीड़ितों को जबरदस्ती कुछ ड्रिंक दे रहा था। आरोपितों ने माना है कि उन्होंने पीड़िता को पीने के लिए कुछ दिया था।
गोवा पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोनाली के ड्रिंक में सिंथेटिक ड्रग का इस्तेमाल किया है। हालांकि उन्होंने उस ड्रग का नाम नहीं बताया है।