सोनिया गांधी ने ईडी को चिट्ठी लिखकर मांगा और समय

दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पूछताछ के लिए और समय देने की मांग की है। सोनिया गांधी ने कोविड, फेफड़ों के संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने तक अपनी पेशी को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सोनिया गांधी को कोविड और फेफड़े में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने अब घर पर आराम की सलाह दी है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष ने आज ईडी को पत्र लिखकर कहा कि उनकी पेशी की तिथि को अगले कुछ हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाए जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं।’’

Share from here