Sourav Ganguly daughter – सौरव गांगुली की बेटी सना घर लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गईं। वो अपनी कार से डायमंड हार्बर रोड से बेहाला की ओर जा रही थी।
Sourav Ganguly daughter
अचानक एक निजी बस ने नियंत्रण खो दिया और सना की कार को टक्कर मार दी। कार रुक गई। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना के बाद सना घबरा गई थी। हालांकि, दुर्घटना की खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
स्थानीयों के अनुसार दो निजी बसें ओवरटेक के चक्कर मे ज्यादा गति में थी उसी समय सना की कार भी वहां से गुजर रही थी और बस उस कार से टकरा गई।