breaking news

स्पेसएक्स ने रचा इतिहास, कंपनी ने 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा

विदेश

एलन मस्क की अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने बुधवार को 4 आम लोगों को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजकर इतिहास रच दिया। स्पेसएक्स ने बुधवार की रात (भारतीय समय के अनुसार सुबह 5.32 बजे) इंस्पिरेशन 4 मिशन (SpaceX Inspiration4 mission) को दुनिया के पहले ऑल-सिविलियन क्रू के साथ लॉन्च किया।

 

अंतरिक्ष की सैर की कल्‍पना अब साकार होती दिख रही है।अभी तक अंतरिक्ष में शोध के लिए वैज्ञानिकों या शोधकर्ताओं को भेजा जाता था, लेकिन अब पहली बार स्‍पेस टूरिज्‍म (Space Tourism) के तौर पर आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया है।

 

स्पेस एक्‍स ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के केनेडी स्‍पेस सेंटर से चार आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा है। उन्‍हें इंस्‍पिरेशन 4 रॉकेट के जरिये स्‍पेस की सैर पर भेजा गया है।

 

ये सभी लोग अगले 3 दिन अंतरिक्ष की सैर करेंगे और उसके बाद पृथ्‍वी पर लौटेंगे। अपनी तरह के इस पहले अभियान के जरिये अब स्‍पेस टूरिज्‍म की राह भी आसान होती दिख रही है।

Share from here