Sreebhumi sporting club disneyland

Sreebhumi Sporting Club पूजा पंडाल के उद्घाटन के दिन ही उमड़ी भीड़

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Sreebhumi Sporting Club द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का गुरुवार शाम सीएम ममता बनर्जी ने वर्चुअल उद्घाटन किया।

Sreebhumi sporting club

इस बहुचर्चित दुर्गा पूजा पण्डाल में उद्घाटन के साथ लोगों की भीड़ आनी शुरू हो गई।

हलांकि इस दिन पण्डाल के अंदर जाने की अनुमति नही थी लेकिन वहां पहुंचे लोगों ने बाहर से ही पूजा पण्डाल का परिदर्शन किया।

क्लब द्वारा डिजनी लेंड की थीम पर आधारित भव्य पण्डाल बनाया गया है। बंगाल के दमकल मंत्री सुजीत बोस इस पूजा के मुख्य आयोजक है।

Share from here