श्री श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल द्वारा बड़ा बाजार के नींबू तल्ला चौक में भगवान श्री नरसिंह के प्राकट्य दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क शर्बत, नींबू पानी व अन्य पेय पदार्थ वितरण का शिविर लगाया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने शीतल पेय का पान किया।
इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन सुशील कोठारी, संस्थापक जनार्दन अग्रवाल, अध्यक्ष सज्जन शर्मा, कार्यवाहक मंत्री प्रकाश किल्ला, जय नारायण मूंधड़ा, अशोक द्वारकानी, देवेंद्र सिंह सहित मंडल के कई सदस्य उपस्थित थे।
पार्षदा मीना देवी पुरोहित एवं पार्षद विजय ओझा ने अपनी उपस्थिति से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर के उद्धघाटनकर्ता अमर नाथ सिंह (मुन्ना) थे। अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने बताया की बीकानेर के बाद कोलकाता का नींबू तल्ला भगवान नरसिंह के अवतार दिवस पर भव्य झांकी के आयोजक के रूप में काफी विख्यात है। इस तरह के धार्मिक आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।