SSC मामले में जस्टिस टंडन की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई से खुद से अलग कर लिया है। सुनवाई के लिए दूसरी बेंच को देने की याचिका। गौरतलब है कि पूर्व शिक्षा मंत्री पर्थ चटर्जी ने एसएससी भ्रष्टाचार मामले में एकल पीठ के फैसले को चुनौती देते हुए खंडपीठ में अपील की थी। जस्टिस हरीश टंडन और रवींद्र सामंत पर्थ चटर्जी मामले से ‘व्यक्तिगत’ कारणों का हवाला देते हुए हट गए। न्यायमूर्ति टंडन ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से मामले की सुनवाई नहीं करेंगे।
