स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर ईडी ने कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम बारानगर में अर्पिता मुखर्जी के नेल आर्ट की दुकान पर छापा मारा। हालांकि फिलहाल गेट खोलने की कोशिश की जा रही है।
ईडी ने पंडितिया रोड स्थित फोर्ट ओएसिस स्थित बिल्डिंग के ब्लॉक छह के फ्लैट नंबर 503 पर छापेमारी की है। मदुरादह में ओम विला में भी ईडी की टीम पहुंची है।