SSC Supreme Court hearing – 26,000 SSC नौकरियां रद्द करने के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है।
SSC Supreme Court hearing
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने मंगलवार को कहा कि मामले की सुनवाई अगले सोमवार को हो सकती है। सभी इस पर सहमत हुए। इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी।
कई बार सुनवाई टलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 19 दिसंबर को नौकरी रद्द मामले की सुनवाई की थी। पिछली सुनवाई में राज्य, एसएससी को शीर्ष अदालत के कई सवालों का सामना करना पड़ा था।
उस समय सुप्रीम कोर्ट ने अनिवार्य रूप से योग्य और अयोग्य नौकरी चाहने वालों के चयन पर जोर दिया था। ऐसा करने के संभावित तरीके भी बताए गए थे।
SSC Supreme Court hearing – मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने बताया कि मेधावियों का चयन नहीं होने पर पूरा पैनल रद्द करना पड़ेगा।