एसएसकेएम अस्पताल पर हादसे के शिकार युवक को भर्ती नहीं करने का आरोप लगा है। कल रात बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लड़के को स्वास्थ्य कार्ड होने के बावजूद बिना इलाज के एम्बुलेंस में रखा गया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बीती रात गरिया के पास ईएम बाइपास पर बाइक दुर्घटना में सुदीप्त पाल नाम का उन्नीस वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पहले पियरलेस में भर्ती कराया गया था जहां 35 हजार का बिल बन गया जिसके बाद वहां से उसे एसएसकेएम ले आया गया जहां बेड नही है बोल के बाहर एम्बुलेंस में ही रखा गया है।
