breaking news

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड पर बवाल, बाथरूम से छात्राओं का वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज

पंजाब

मोहाली के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं का एमएमएस वायरल की खबर आते ही शनिवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि कॉलेज की ही एक छात्रा ने 60 से ज्यादा छात्राओं का नहाते समय का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। इसकी खबर मिलते ही कॉलेज के दूसरे छात्रो ने रात में ही कॉलेज में प्रदर्शन किया। 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसएसपी मोहाली विवेक सोनी ने कहा कि कल शाम वीडियो को लेकर एक मामला आया था। इसमे बताया गया कि एक छात्र ने कुछ छात्राओं का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। इसके बाद कुछ बच्चों ने इसे लेकर प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हमने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। मैं मीडिया से भी अपील करूंगा कि वे अफवाह को ना फैलने दें। किसी की कोई मौत नहीं हुई है। मेडिकल रिकॉर्ड में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हम आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर चुके हैं। एफआईआर दर्ज हो चुकी है मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है। फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा किये गये हैं। 

Share from here