राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होम आइसोलेशन के नियमों में बदलाव किया है। राज्य के नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि हल्के लक्षणों वाले कोरोना मरीजों और होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में इलाजरत लोगों को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा।
लगातार तीन दिन बुखार न होने पर 7 दिन में आइसोलेशन खत्म हो जाएगा। आइसोलेशन के 7 दिनों के बाद बिना लक्षण वाले मरीजों को दूसरे टेस्ट से नहीं गुजरना पड़ता है। हालांकि, जिन कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की मदद की जरूरत है, उनके मामले में डॉक्टर तय करेंगे कि आइसोलेशन कब खत्म होगा।