Stock market

Stock Market Crash – ईरान-इजरायल टेंशन से बिगड़ा माहौल, शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा टूटकर 73,315 तक फिसला

बिजनेस देश विदेश

Stock Market Crash – ईरान-इजरायल तनाव का असर वैश्विक बाजारों पर देखा जा रहा है। सेंसेक्स में 929.74 अंकों या 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 73,315 के लेवल पर ओपन हुआ है।

Stock Market Crash

एनएसई के निफ्टी में 180.35 अंक या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 22,339 पर कारोबार की ओपनिंग हुई है।

इससे पहले शुक्रवार यानी 12 अप्रैल को शेयर बाजार गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 793 अंक की गिरावट के साथ 74,244 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी में भी 234 अंक की गिरावट रही, ये 22,519 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share from here