Stock Market – लोकसभा चुनाव के 2 चरण बाकी है उससे पहले ही शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।
Stock Market
सेंसेक्स 75 हजार के पार चला गया है तो वहीं निफ्टी ने ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर दिया है। निफ्टी ने आज के कारोबारी सेशन में अभी तक का सबसे अधिक आंकड़ा 22,945 टच कर दिया है।
पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में एक मिडिया से बातचीत में कहा था कि चुनाव के रिजल्ट आने दीजिए मार्केट अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।
निफ्टी 50 अपने पिछले बंद 22,597.80 के मुकाबले 22,614.10 पर खुला और कारोबार के दौरान 22,945 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स अपने पिछले बंद 74,221.06 के मुकाबले 74,253.53 पर खुला और सेशन के दौरान 75,352 के अपने इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।