वैवाहिक वर्षगाँठ पर विद्यार्थियों में पाठ्य सामग्री वितरित

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। समाजसेवी संस्था “हावड़ा आशा एडूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी” द्वारा संस्था के कोषाध्यक्ष अमर शाही के वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर वार्ड 30 के तीन प्राथमिक विद्यालयों- भवानी अपर प्राइमरी पाठशाला (दिवस विभाग), अंबिका बालिका विद्यालय (प्राथमिक) तथा शिक्षा निकेतन (प्राथमिक ) के 151 विद्यार्थियों को सहायक पाठ्य सामग्री एवं चॉकलेट वितरित किया गया।

उक्त अवसर पर संस्था की तरफ से अमर शाही, राधिका शाही, नीतू तिवारी, अजय तिवारी, हरेराम चौबे, मृत्युंजय मिश्रा, अनिल प्रसाद, संजय कुमार गुप्ता तथा धीरज ठाकुर उपस्थित थे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में गोपाल शर्मा, सुषमा ओझा , पंकज शर्मा एवम् कृदय उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा 1100 विद्यार्थियों को सहायक पाठ्य सामग्री वितरण का लक्ष्य रखा गया है । अभी तक हावड़ा मध्य के वार्ड 27, 29 और 30 के 14 विद्यालयों में लगभग 750 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की जा चुकी है।

Share from here